By -
गुरुवार, सितंबर 24, 2020
0
भ्रस्टाचार औऱ कमीशन खोरी ने ली समिति प्रबंधक की जान परिजन के लगायें आरोप, मृतक का मरने से पूर्व दिया स्टेटमेंट,
छतरपुर के हरपालपुर के भदराँ समिति प्रबंधक ने प्रताड़ना के चलते जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली ,परिवार का आरोप है भदराँ समिति प्रबंधक सुरेश कुमार नायक ने बीते दिन सहकारी बैक मे काम कर रहे थे अचानक उनकी तबीयत बिगडी तो बैक के दो लोग उन्हे निजी अस्पताल के बाहर छोड़कर चले गये ,जब परिवार वालो को पता चला तो वह उन्हे पहले नौगांव अस्पताल लाये लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हे झांसी मेडिकल काँलेज ले गये रास्ते मे समिति प्रबंधक ने अपनी बेटी के मोबाईल पर बोलते हुये सहकारी बैक के दो लोगो पर प्रताडना करने के आरोप लगाते हुये जहरीला पदार्थ खाने की बात कही ,वही सुसाइड नोट मे समिति के पूवँ प्रबंधक रवि त्रिपाठी और रामस्वरूप दिनेश मिश्रा पर आरोप लगाये कि इन दोनो ने धोखे से उनकी समिति एक लाख 70 हजार रूपये निकलवा लिये ,लेकिन वह उन्होने जमा नही किये तो उन्होने एक पेट्रोल पंप मालिक से कर्ज लेकर यह रकम चुकाई ,वही यह दोनो समिति से किसानो के नाम पर फजीँ लोन निकलवाने का दबाब बनाते थे जिस वजह से उन्होने खुदकुशी की है ,वही मृतक के भाई सहकारी बैक के कर्मचारियों पर मृतक के मारपीट करने का आरोप लगाया है ,पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
कुलदीप वर्मा
संपादक
बुन्देली न्यूज़
+919171982882
3/related/default