By -
सोमवार, सितंबर 21, 2020
0
नगर परिषद खजुराहो सीएमओ को युवा सेवा कर्तव्य सेवा संघ ने सौपा गया ज्ञापन
खजुराहो ! विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में युवा कर्तव्य सेवा संघ के अध्यक्ष गौरव सिंह विक्की भैया के नेतृत्व में नगर परिषद खजुराहो अंतर्गत खर्रोही की समास्याओ को लेकर ज्ञापन सौपा गया। नगर परिषद के अंर्तगत खर्रोही गांव एक महत्वपूर्ण गांव हैं जिसमे लगभग 5000 आवादी वाला गांव है जिससे नप द्वारा अनिमितताओं देखने को मिलती रही हैं गांव के साथ साथ सौतेला रवैया किया जाता हैं क्योंकि खजुराहो-खर्रोही सड़क मार्ग लगभग 3 पंचवर्षीय से खटाई में पड़ा है जिससे लोगो मे काफी रोष है नाराज ग्रमीणों ने नप पर गांव का विकास न करने के आरोप लगाये है ।युवा कर्तव्य सेवा संघ के नेतृत्व में नगर परिषद सीएमओ लखन लाल तिवारी को ज्ञापन दे कर जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं दी जाय।
युवा कर्तव्य सेवा संघ के साथ ग्राम के ब्रजेश कुमार, रामप्रसाद पाण्डे , टीका राम पाल , नरेन्द्र नायक, आकाश नायक, केवल पटेल , बाल किसोर कुशवाहा,विष्णु पटेल, शुभम नायक, धर्मेंद्र पटेल सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बुन्देली न्यूज़
3/related/default