खण्डवा जिले के पूनासा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि

बुन्देली न्यूज़,
By -
0



खण्डवा जिले के पूनासा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि



 प्रदेश के किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है अगले साल से वह बीमा प्रक्रिया की पूरी व्यवस्था बदल कर नई फसल बीमा व्यवस्था लाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें मालूम है कि बीमा राशि के वितरण में किसानों को उचित राशि नहीं मिली है इसके लिए उन्होंने कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पिछले साल फसल खराबी का सर्वे कमलनाथ सरकार ने करवाया था फिर भी उन्होंने बजट की आर्थिक तंगी होने के बावजूद किसानों को 2019 का बीमा वितरण किया है। मुख्यमंत्री ने पुनासा की एक जनसभा को संबोधित करते हुए मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए कई सौगातें की घोषणा की।


 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा क्षेत्र के पुनासा में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस क्षेत्र के मुंदी और किल्लोद ब्लॉक को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की। साथ ही संत सिंगाजी महाराज के समाधि स्थल को धार्मिक पर्यटन केंद्र घोषित करने की मंजूरी दी वह इस बारे में आदेश की कॉपी साथ में ही लाए थे। मुख्यमंत्री ने पुनासा ग्राम पंचायत को नगर परिषद का दर्जा देने और माइक्रो सिंचाई योजना की सुविधा देने की घोषणा की।


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा के प्रत्याचशी बने नारायण पटेल को जिताने की अपील करते हुए क्षेत्र के लिए विकास कई योजनाओं का भूमि पूजन भी किया। 

बुन्देली न्यूज़ 
खंडवा से
संवाददाता अशोक राठौड़ की खबर


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!