By -
बुधवार, सितंबर 30, 2020
0
फिनो पेमेंट बैंक खरगापुर,
फिनो पेमेंट बैंक में अकाउंट की सुविधा एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिम क्षेत्र वासियों को एक अकाउंट खुलवाना किया एटीएम से पैसे निकालना इन दोनों की सुविधा प्रदान की जा रही हैं,
और फिनो पेमेंट बैंक की तरफ से क्षेत्रवासियों को और ग्राम वासियों को बहुत सारी स्कीमों के अकाउंट खोले जा रहे हैं जिनमें सरकारी योजना का पैसा आसानी से आता है और फिनो पेमेंट बैंक मैं से कोई कस्टमर का पैसा चोरी नहीं कर सकता इसलिए कस्टमर को बेहतर सुविधाएं देती हो ब्रांच मैनेजर सुखराम अहिरवार ने बताया कि किस बैंक के खाते से कोई पैसा नहीं निकाल सकता और ना ही कोई लापरवाही करेगा इस बैंक की जो ट्रांजैक्शन करेगा वह थोड़ा सोच समझ कर करें क्योंकि इसकी हर जानकारी कस्टमर ब्रांच मैनेजर को पता तुरंत ही चल जाता है किसका पैसा कहां से निकला है,
और कोमल चढ़ार बड़े खुश होकर बोली कि मेरा मिनटों में ही अकाउंट मिल गया मैं और ब्रांच चौकी पास घूम कर आई जो सुविधा मुझे फिनो पेमेंट बैंक में मिली वह सुविधा मुझे किसी ब्रांच या बैंक में नहीं मिली,
टीकमगढ़ मध्य प्रदेश स्थान........
खरगापुर संवाददाता ......
बुन्देली न्यूज़
सुखराम अहिरवार
मोबाइल नंबर........
हेड लाइन ..फिनो पेमेंट बैंक खरगापुर
Tags:
3/related/default