By -
मंगलवार, सितंबर 29, 2020
0
इच्छापुर हाईवे पर रूस्तमपुर के पास पलटा मजदूरों से भरा पिकअप वाहन, आठ लोग बुरी तरह घायल.......
इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर ग्राम रूस्तमपुर के पास सोमवार को मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे मे पिकअप सवार आठ लोग बुरी तरह घायल हुए है। बोरगांव पुलिस ने बताया कि सोमवार को एक पिकअप मे खरगोन जिले के छोटी बेडिया गांव से मजदूर सवार होकर बुरहानपुर जिले के झिरपांजरिया जा रहे थे। ग्राम रूस्तमपुर के पास मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे मे पिकअप सवार मजदूर व बच्चे बुरी तरह घायल हुए। सूचना के आधार पर डायल 100 मौके पर पहुंची। डायल 100 सवार आरक्षक सचिन बोरनारे व पायलेट राहुल कुमरावत ने आठों घायलों को डायल 100 के माध्यम से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
दीपक सिसोदिया
बुन्देली न्यूज़
खंडवा
3/related/default