By -
बुधवार, सितंबर 30, 2020
0
राजनगर में एक महीना पहले हुई चोरी का खुलासा अभी तक नहीं कर पाई राजनगर पुलिस,
राज नगर के वार्ड नंबर 4 नसीर अहमद चौधरी निवासी फौजदार मोहल्ला के यहां एक महीना पहले चोरी हो गई थी राजनगर थाने में मामला नहीं किया गया दर्ज नसीर अहमद चौधरी का कहना है जब मेरे यहां चोरी हुई तो मैं सुबह थाने गया बताया कि मेरे यहां चोरी हो गई है तो पुलिस आई और जांच की जांच की मगर एक महीना हो चुका है अभी तक पुलिस की जांच नहीं हो पाई अब मैं मेरी फैमिली के साथ पुलिस थाने गया तो मैंने थाने में f.i.r. करने को बोला तो राजनगर पुलिश आज कल करती हैं ना ही कोई जाँच कर रही है राजनगर थाने में जाँच ना होने पर नसीर अहमद चौधरी ने एसडीओपी खजुराहो को एक ज्ञापन दिया और जांच करने की मांग की
Tags:
3/related/default