पंधाना मे भी अन्न योजना उत्सव कार्यक्रम मे नवीन पात्रता पर्ची के साथ हितग्राहियों को राशन वितरण कर मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रसारण भी सुना,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
पंधाना मे भी अन्न  योजना उत्सव कार्यक्रम मे  नवीन पात्रता पर्ची  के साथ हितग्राहियों को राशन वितरण कर मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रसारण भी सुना,


 पंधाना नगर परिषद मे एक   साधारण  कार्यक्रम मे म.प्र की.सरकार की महती योजना  अन्न योजना के कार्यक्रम   मे   147 पात्र हितग्राहियों   मे से 60 जनरेट पात्रता पर्चियों के साथ राशन भी जनप्रतिनिधियों ने वितरण किया साथ ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सिधे प्रशारण को भी गंभीरता.से सुना,

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर जनप्रतिनिधियों व्दारा दिव्प प्रजल्वित कर माल्यार्पण कर  किया भाजपा नेता विरेन्द्र चौरे सांसद प्रतिनिधि ओपी श्रीवास ने सरकार की अन्न योजना के.बारे मे हितग्राहियों की उपस्थिति मे प्रकाश डाला, कार्यक्रम मे पात्र हितग्राहियों ने अपने मन की बात बताकर मुख्यमंत्री शिवराज मामा का आभार मानकर धन्यवाद  दिया,

इस अवसर पर विरेन्द्र चौरे, ओपी श्रीवास राजेश राठौर प्रकाश एकले सैनिक जैन  आदिल खांन एसडीएम चंदरसिंह सोलकी , सीएमओ मंशाराम बड़़ोले, तहसीलदार विजय सेनानी, अंकित बरोले , अनिल साकल्ले,प्रकाश काले सहित पात्र हितग्राहियों के अलावा  सेल्स मेन, पत्रकार गण उपस्थित थे,

1 अन्न उत्सव योजना कार्यक्रम मे हितग्राहियों को पात्रता पर्ची  राशन का वितरण करते अधिकारी जनप्रतिनिधि,

2 एसडीएम चंदरसिंह सोलकी की बाईट,
 3 भाजपा युवा नेता प्रकाश एकले की बाईट,
4 पात्र हितग्राहिता की बाईट,

5 पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम मे उदबोधन देते भाजपा नेता विरेन्द्र चौरे,

पंधाना से ओ.पी श्रीवास की खास खबर,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!