दस लाख की लागत वाला खेल मैदान चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट ग्रामीणों ने जब आरटीआई में जानकारी मांगी तो सामने आई हकीकत

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
दस लाख की लागत वाला खेल मैदान चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट ग्रामीणों ने जब आरटीआई में जानकारी मांगी तो सामने आई हकीकत,


छैगांव माखन जनपद क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जनपद क्षेत्र में सरपंच सचिवो द्वारा बड़े स्टार पर भ्रस्टाचार किया जा रहा है कई पंचायतों में सरपंच सचिव और अधिकारियों की मिलीभगत से कागजो पर ही तमाम बड़ी योजनाओ को संचालित किया जा रहा है।और ग्रामीणों को मिलने वाली योजनाओ से ग्रामीण वंचित ऐसा जी ताजा मामला ग्राम पंचायत भोजखेड़ी का सामने आया है जहाँ सन 2014 में तत्कालीन सरपंच सचिव द्वारा 10 लाख की लागत से बनने वाले खेल मैदान को कागजो में बना दिया और पूरी राशि हजम कर गए ग्रामीणों ने बताया कि जब हमने आरटीआई में जानकारी निकली तो पता चला कि मिडिल स्कूल के आगे पटवारी हल्का नम्बर 28/46 जो कि शासकीय भूमि है उस पर खेल मैदान बनाने की स्वीकृति प्रोजेक्ट क्रमांक 3/6 स्वीकृति आदेश क्रमांक 2253 की टीएस 10 जनवरी 2014 को जारी कर 10 लाख 28 हजार की लागत से खेल मैदान बनाना बताया है लेकिन हकीकत में उस स्थान पर पानी का तालाब है जहाँ गांव के मवेसी पानी पीते है इस संबंध में ग्रामीणों ने छैगांव माखन जनपद सीईओ ओर खण्डवा कलेक्टर को भी शिकायत की है अब देखना यह है कि सरपंच सचिव और उस समय कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही होती है या नही

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!