By -
रविवार, सितंबर 13, 2020
0
यहाँ रच्छक ही बने भच्छक तो जनता क्या करे, बारिश की चंद बुदो से रास्ता हुई कीचड़ और गड्ढों में तब्दील,
अजयगढ जनपद के ग्राम पंचायत सिलोना का मामला सिलोना सरपंच ने किया रास्ते मे कब्जा जिसकी वजह से नहीं बन पा रहा रोड 5 बर्ष से सरपंच और सचिव के चक्कर काट रहे ग्रामवासी 3 वर्ष से सरपंच सचिव नहीं करा पाए 700 मीटर रोड की मरम्म्त रोड में भारी भरकम गड्ढे होने के कारण राहगीरों का निकलना भी मुश्किल है, 10 फूट जमीन के चलते नहीं बन रहा रोड अगर कोई बड़ी घटना घटित होती हैं तो उसका जिम्मेदार कौन ग्राम पंचायत एवं जनपद के आधिकारियों की लापरवाही की वजह से नहीं बन सका, दऊवनपुरवा, बहादुरपुर , दऊवनपुरवा , खडडनपुरवा रोड सरपंच और सचिव की बडी लापरवाही और जिद की बजाय से बनवा रहे रोड 2018, एवं 2019 में जनपद अध्यक्ष बीएम पांडेय को भी दिया गया था आवेदन पर आश्वासन के आलावा रोड नहीं दे पाए पांडेय वादे बड़े बड़े काम कुछ नहीं बार बार आधिकारियों को सूचित भी किया गया पर किसी ने उस ओर ध्यान नहीं दिया आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दे पाए ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के आला अधिकारी और बाहुबली कहे जाने वाले नेता बी एम पाण्डेय।
सचिव का कहना है कि जहां से रोड बनना है वहां कुछ जमीन ग्राम पंचायत सरपंच ने वर्षों पुराने रास्ते को किया बंद और वह जमीन देने के लिए तैयार नहीं है,जिसकी वजह से रोड नहीं बन पा रहा है
पन्ना से भारत सिंह यादव।
बुन्देली न्यूज़
3/related/default