तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, नदी नाले उफान पर

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, नदी नाले उफान पर 


नगर एवं आसपास क्षेत्र में दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई, बारिश इतनी तेज थी कि सड़क से घुटनों पानी बह निकला, निचली बस्तियों में पानी भर गया था, सभी नदी व नाले उफान पर दिखाई दिए,
 अचानक बिजली की गड़गड़ाहट और तेज हवाओं के साथ करीब  डेढ़ घंटा झमाझम बारिश हुई जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया ,
आसपास के क्षेत्रों में भी तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने की खबर है, आदर्श ग्राम आरूद में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया जिससे घरों में रखा सामान गैस की टंकी, किराना सामान, बर्तन वगैरह सभी पानी में तैरते नजर आए ,बारिश बंद होने के बाद भी आरूद के माता चौक मोहल्ले में बारिश का पानी तालाब का रूप ले चुका था, ग्रामीण जन परेशान होकर घरों से बाहर निकल गए थे ,
वहीं दूसरी ओर पंधाना -गोराडिया मार्ग पर स्थित पुलिया के ऊपर से बारिश का पानी तेज बहाव से गुजर रहा था उसके बावजूद भी आने जाने वाले पुलिया से गुजरने की कोशिश करते रहे ,गोराडिया में स्थित इस पुलिया के ऊपर से बह रहे पानी से कोई दुर्घटना ना हो जाए पंधाना पुलिस ने जाकर वहां तत्काल मोर्चा संभाला और जबरन गुजरने वाले लोगों को रोका एवं सभी को हिदायत दी कि जब तक पूरी तरह पानी का बहाव कम ना हो जाए जब तक किसी को भी निकलने नहीं दिया जाएगा,
 अचानक हुई तेज बारिश से आसपास की घोड़वा नदी ,
आबना नदी, सिल्टिया नदी एवं अनेक नाले एवं नदिया उफान पर देखी गई,

पंधाना खंडवा मध्य प्रदेश संवाददाता दीपक सिसोदिया मोबाइल नंबर 79 74 988713

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!