बड़ी खबर हरपालपुर जिला छतरपुर,
दो मोटर साइकिल की आमने सामने मे भिडन्त का बहाना बनाकर लिया विबाद एक युवक ने पत्थर से किया दूसरे युवक को घायल,
हरपालपुर।दोनो मोटरसाइकिलो कि हुई आपस मे भिडन्त होने के कारण बाद में दोनों युवक आपस मे भीड़ गए एक युवक ने मोहम्मद कलाम खान ने पत्थर बरसा दिए जिसमे हर्ष अग्रवाल उम्र 20 वर्ष को चोट लगने के कारण घायल हो गया जिसे आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर ले आये जहाँ उपचार के बाद डॉ ने मरीज को छतरपुर रैफर किया,
पूरा मामला रज्जू चौरसिया की दुकान के सामने का है।
परिजनों ने टीआई याकूब खान को सूचना दी मौके पर स्वास्थ्य विभाग के साथ स्थानीय पुलिस जांच में जुटी। जब देखना है पुलिस की जांच मैं आखिर क्या निकलकर आता है,
बुन्देली न्यूज़