भीम आर्मी ने निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन व राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय को सौंपा।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
भीम आर्मी ने निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन व राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय को सौंपा।


महोबा / भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह गौतम आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में  पदाधिकारियों ने सरकारी विभागों के निजीकरण पर रोक लगाने युवाओं को रोजगार एवं कृषि विधेयकों  को रद्द किए जाने समेत कई मांगों को लेकर एवं अन्य निजी क्षेत्रों में एससी एसटी ओबीसी तथा अल्पसंख्यकों  को आरक्षण युवाओं को रोजगार एवं किसान विरोधी विधेयकों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय को सौंपा । सौंपे गए ज्ञापन में राष्ट्रहित की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकारी संस्थाओं उपक्रमों विभागों का निजीकरण तत्काल प्रभाव से रोका जाए निजी क्षेत्रों में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय को  आनुपातिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाये एवं संविदा जैसी छात्र विरोधी नीतियों को त्याग कर छात्र-छात्राओं और युवाओं को रोजगार सुनिश्चित किया जाए इस मौके पर बुंदेलखंड संरक्षक अखिलेश वर्मा, मंडल सचिव धर्मेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष आकाश रावण, जिला प्रवक्ता विकास कुशवाहा, और अमन रंजीत राघवेंद्र आदि भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!