By -
शनिवार, अक्टूबर 31, 2020
0
पंधाना जनपद पंचायत,छात्रावास,आश्रम,व शासकीय कार्यालय रोशनी से जगमगाये।
एक नवम्बर 1956 को मध्यप्रदेश की स्थापना हुई थी। इसी दिन छात्रावास स्थापना दिवस भी मनाया जाता है। 1नवम्बर को मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के पूर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता था व शासकीय विभागों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता था। आज 1 नवम्बर मध्य प्रदेश व छात्रावास स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अधिकांश शासकीय कार्यालय व छात्रावास भवन जगमग रोशनी से जगमगा उठे।
खंडवा पंधाना से बुँदैली न्यूज़ संवाददाता प्रकाश एकले की रिपोर्ट।
3/related/default