By -
शनिवार, अक्टूबर 10, 2020
0
धनगांव पुलिस थाने के अंतर्गत ग्राम धनगांव में 30 अक्टूबर को दिनदहाड़े करीब एक लाख रुपए की जेवर और नगदी अज्ञात
धनगांव पुलिस थाने के अंतर्गत ग्राम धनगांव में 30 अक्टूबर को दिनदहाड़े करीब एक लाख रुपए की जेवर और नगदी अज्ञात लोगों ने चुरा लिए थे मकान मालिक रिश्तेदारों के यहां दूसरे गांव गया था धनगांव पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर ग्राम के64 वर्षीय आनंदीलाल पटेल को शंका के आधार पर पूछताछ के लिए थाने बुलाया आनंदीलाल पटेल ने साधना न्यूज़ को बताया कि पुलिस के द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हु बिना कारण से ही मेरे साथ पुलिस ने बेवजह मारपीट की जिस दिन चोरी हुई में अपनी पत्नी के साथ बाहर गांव गया हुआ था में गांव और समाज का प्रतिष्ठित व्यक्ति हु मेरी मानहानि हुई है इस सम्बंद में मेरे द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को उक्त घटना के संबंध में आवेदन दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर धनगांव पुलिस थाना टीआई हिना डाबर ने बताया कि हमने शंका के आधार पर उक्त युवक को बुलाकर पूछताछ कर कथन लेकर छोड़ दिया गया था पुलिस द्वारा कोई मारपीट नहीं की गई है
इस घटना के बाद धनगांव पुलिस चर्चाओं में है
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default