By -
गुरुवार, अक्टूबर 22, 20201 minute read
0
भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल अध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी ने जिलाधिकारी झांसी के नाम उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर को अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित 4 सूत्री ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल अध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी झांसी को भेजे हेतु एक ज्ञापन को उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को सौंप कर बताया कि तहसील मऊरानीपुर के मौजा ढिमलोनी में एक ट्रैक्टर एजेंसी के बगल से शंकर सेठ की दुकान एवं अजय श्रीवास वाली गली में रोड व नाली ना होने से पानी रास्ते पर भरा रहता है। साथ ही कुडार नदी पर रिपटा बना हुआ है जो बरसात के समय से उखड़ चुका है। ग्रामवासी एवं राहगीर उस से निकल नहीं पाते हैं। साथ ही मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक बने हुए रेलवे फाटक को बंद करने के कारण मऊरानीपुर से गुरसराय रोड के लिए राहगीरों का निकल पाना मुश्किल हो रहा है। लोगों की मुसीबत को देखते हुए शीघ्र अंडर ब्रिज बनाए जाने और किसानों की हदबंदी कई वर्षों से स्वीकृत की जा चुकी है लेकिन नाप एवं कब्जा अभी तक नहीं कराया गया है आदि विभिन्न मांगों से संबंधित अपनी मांगें ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को भेजी। इस दौरान धनेंद्र सेंगर, मोनू भदौरिया, सुमित रघुवंश, बिहारी सिंह तोमर, लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा, रामगोपाल राजपूत, अखिलेश राजपूत, भगवती प्रसाद साहू, लक्ष्मण सिंह, हरप्रसाद, बृजलाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
3/related/default