By -
रविवार, अक्टूबर 11, 2020
0
ब्रेकिंग न्यूज़/नौगांव/---
आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते नौगांव पुलिस ने 6 सटोरियों को धर दबोचा 5 मोबाइल बरामद...
नौगांव
आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाते 6 लोगों को नौगांव पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने इन सटोरियों के कब्जे से 5 मोबाइल जप्त किये।
आईपीएल शुरू होते ही सटोरियों पर नजर रखने के लिए *थाना पुलिस* के नेतृत्व में स्पेशल टीम काफी दिनों से मशक्कत कर रही थी। जिसमें आज एसआई अतुल झा ने नौगांव के विभिन्न स्थानों से 6 आईपील सटोरियों को धरदबोचा।
फिलहाल पुलिस इन सटोरियों से पूछताछ कर रही हैं।
बुन्देली न्यूज़
3/related/default