बमीठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चौक कोडन में हुई अत्यंत दुःखत घटना एस्बेन्द्र (6वर्ष) पिता बबलू यादव(राजेश यादव का भतीजा) की नदी में डूब जाने से मौत

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
ब्रेकिंग न्यूज़




नदी में डूबने से मासूम की मौत
_बमीठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चौक कोडन में हुई अत्यंत दुःखत घटना एस्बेन्द्र (6वर्ष) पिता बबलू यादव(राजेश यादव का भतीजा) की नदी में डूब जाने से मौत_

_दिनाँक 10/10/2020 को शाम के 5:30 की घटना है जिस समय माँ, चाची के साथ में खेत से घर को आ रही थी रास्ते में नदी के किनारे रोड पर एस्बेन्द्र को बैठा कर माँ,चाची फ्रेश होने के लिये गयीं उसी बीच एस्बेन्द्र यादव नदी में पानी लेने के लिए चला गया उसी बीच पानी की डोली खड़बड़ाने की आवाज सुनाई दी तो माँ, चाची तुरंत दौड़ के नदी में पहुँची बच्चा ऊपर नीचे निकलता दिखा पकड़ने के माँ नदी में कूंद पड़ी परन्तु माँ बच्चे को ढूंढने में असमर्थ रही बाद  में आम आदमियों ने बच्चे को निकाला तो बच्चा पानी मे 10 फुट नीचे मिला इसके बाद तुरंत बच्चे झमटुली अस्पताल के लिए लेकर जा रहे थे तभी बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और बच्चा मोत का शिकार हो गया।_
बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!