By -
मंगलवार, अक्टूबर 20, 2020
0
इंडिका कार अंतरित होकर गहरे नाले मैं गिरकर पेड़ से टकराई रथ,
एक मौत, 6 घायल पुलिस ने घायलों को भेजा जिला चिकित्सालय
छतरपुर जिला के अंतर्गत चंदनगर एनएच 75 पर बमीठा, चंदनगर चुरा रन रोड के बीच हरपालपुर से फलदान कर पन्ना लौट रहे थे इंडिका कार गहरे नाले मैं गिरकर पेड़ से टकराने से ड्राइवर की मौके पर मौत 6 लोग घायल हो गए बमीठा टीआई एवं चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस दर्शाता घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया घटना सुबह 6:00 की है,
गाड़ी नंबर
एमपी 35, सी ये 0169,
बुन्देली न्यूज़
3/related/default