By -
रविवार, अक्टूबर 25, 2020
0
मिशन नारी शक्ति के तहत टॉपर 9 बच्चियों को एक दिन का अधिकारी बनाया गया।
आपको बता दे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन नारी शक्ति अभियान के तहत झाँसी जिले की मऊरानीपुर तहसील में टॉपर 9 बच्चियों को उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य प्रभारी बनाया गया। जिसके बाद बच्चियों ने सरकार की इस अभियान की प्रसंसा की।
जानकारी के अनुसार आज झाँसी जिले की मऊरानीपुर तहसील में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन नारी शक्ति अभियान के तहत एक दिन का अधिकारी बनाया गया। जिसमे उपजिलाधिकारी सुनैना मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नैन्सी गुप्ता, मऊरानीपुर तहसीलदार आशी गुप्ता, मऊरानीपुर चिकित्सा अधीक्षक आशी गुप्ता, मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी कुमकुम नायक, उपसंभागीय कृषि अधिकारी वंशिका, खण्ड शिक्षा अधिकारी कृतिका, खण्ड विकाश अधिकारी अंजली गुप्ता, मऊरानीपुर नगर पालिका अधिषाषी अधिकारी कंचन अग्रवाल को बनाया गया। सुबह लगभग 10 बजे सभी टॉपर बच्चों को सरकारी गाड़ी से उन्हें घर से लाया गया। और उन्हें एक दिन का तहसील स्तर का अधिकारी बनाया गया। जिसके बाद तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अभिषेक कुमार राहुल द्वारा उनके एक दिन के कार्य व अनुभव के बारे में जानकारी ली। जिसके चलते बच्चियो ने सरकार की योजना की प्रसंसा की। ओर भविष्य में अपने सपने को साकार करने की भी बात कही। इस मौके पर सभी एक दिन की अधिकारी नव दुर्गा स्वरूपा 9 बच्चियों को शील्ड व उपहार देकर समान्नित किया गया।
बुन्देली न्यूज़
मऊरानीपुर
3/related/default