आज सेवा सप्ताह के अंतिम दिन दादाजी वृद्धाश्रम में हुआ समापन।

बुन्देली न्यूज़,
By -
1 minute read
0
आज सेवा सप्ताह के अंतिम दिन दादाजी वृद्धाश्रम में हुआ समापन।





:इस अवसर पर कलेक्टर महोदय ,विशेष रूप से बुजुर्गो का हाल चाल जानने पहुंचे।  कलेक्टर अनय दिवेदी,सी ई ओ रोशन सिंह जी अपर कलेक्टर  श्रीयांस कुमठे, सामाजिक न्याय  उप संचालक श्रीमती अनुभा  जैन   ,जिन्होंने बुजुर्गो से उनके हालचाल पूछा ओर ,आवश्यकताओं के बारे में जाना । आवास की कमी महसूस होने पर कलेक्टर महोदय ने शीध्र ही पर्याप्त आवास उपलब्ध कराने  हेतु आश्वसन दिया।
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित दादाजी वृद्धाश्रम  में दादाजी वृद्धाश्रम v लायनेस v लॉयन्स क्लब द्वारा दादाजी वृद्धाश्रम में सेवा सप्ताह का समापन हुआ
अनुभा जैन ने मास्क आदि का प्रयोग करने की हिदायत दी ।
इस अवसर पर लॉयन v लायनेस क्लब द्वारा वृद्धाश्रम में1000 लीटर की पानी की  टंकी दान में दी।
लॉयान नारायण बाहेती ,ने कहा कि लायंस क्लब  हमेशा ही वृद्धजनों की सेवा हेतु प्रयासरत रहा है।
 रोशन सिंह जिला सी ओ  ने बुजुर्गो से कहा कि शासन ,v संस्था आपके साथ है आप सम्मान पूर्वक रहे।
 लायंस लायनेस सदस्य भी उपस्थित थे।


बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!