By -
सोमवार, अक्टूबर 12, 2020
0
पूर्व प्राधान ने वर्तमान प्राधान को मारी गोली,दर्दनाक मौत, महोबा बना अपराधियों का गढ़।
महोबा। उत्तर प्रदेश का महोबा जिला आज अपराधियों का गढ़ बना हुआ है। जिसके चलते जिले में आये दिन एक न एक अप्रिय दुःखद घटनाएं घटित होतीं रहती हैं । जिले में अबैध नशे का कारोवार जोरों पर है। जिसके चलते अपराधियों को जब मद सवार होता है तो ये हत्या जैसी घटना को भी अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं।
ऐसी ही एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के अजनर थाना क्षेत्र अकौना गांव में जहां दो प्रधान पक्षो में भीषण खूनी संग्राम हो गया जिसमें पूर्व प्रधान ने वर्तमान प्रधान राजू कुशवाहा को लाठी से कुचल कर मारा पीटा इसके वाद उसे गोली मार दी जिसके परिणाम स्वरूप वर्तमान ग्राम प्रधान की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी ।
घटना से समूचे जनपद में भय व सनसनी का माहौल बना हुआ है ।
पुलिस ने घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है ।
बुन्देली न्यूज़
3/related/default