By -
बुधवार, अक्टूबर 14, 2020
0
छतरपुर जिला के खजुराहो थाना क्षेत्र के अंतर्गत,
लखेरी और नयागांव के कुछ ग्रामीणों जानो ने थाना खजुराहो पहुंच कर लगातार हो रही चोरियों पर लगाम लगाने हेतु थाना खजुराहो शिकायत आवेदन पत्र सौंपते हुए चोरों की धरपकड़ करने हेतु मांग की है ग्राम नयागांव निवासी श्रीमती गोरी बाई एवं रैकवार ने थाना खजुराहो में आकर बताया कि उनके घर से खाने-पीने सहित बर्तन टीवी और कुछ कीमती सामान चोरी हो हो गया है चुकी वह जम्मू मैं रहती है जम्मू से करो ना कॉल के कारण अभी वह 2 दिन पहले जब अपने गांव पहुंची तो उन्होंने देखा की घर के सभी गृहस्ती का सामान कुछ कीमती सामान गायब है जिसे देखकर वह हैरान रह गई इसी तरह ग्राम लखेरी के गणेश प्रसाद सोनी और सुरेंद्र शुक्ला ने भी बताया कि उनके घरों के शंकर का कुंदा तोड़कर चोर अंदर से घुसे हालांकि उनके घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ
इसकी रिपोर्ट खजुराहो थाने में दर्ज की गई पुलिस विवेचना में जुटी है
बुन्देली न्यूज़
3/related/default