By -
बुधवार, अक्टूबर 14, 2020
0
हरपालपुर नगर के उभरते हुए युवा हम सबके चहेते
कम समय में जिला में अच्छी पकड़ रखने वाले हरपालपुर करणी सेना का नेतृत्व करने वाले राज प्रताप सिंह बुंदेला जी को श्री राजपूत करणी सेना छतरपुर का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया जिससे जिला के सभी युवाओं में हर्ष और उल्लास दिखा सभी ने बधाई दी और खुशी प्रकट की और सभी ने आशा की कि इसी तरह आगे भी हिंदुत्व के लिए कार्य करते रहेंगे लड़ते रहेंगे,
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default