By -
रविवार, अक्टूबर 18, 2020
0
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, के निर्देशन में एस डी ओ पी खजुराहो श्री मन मोहन बघेल के नेतृत्व थाना प्रभारी बमीठा हेमन्त नायक ने काबर में अमरजीत सिंह पिता लक्ष्मन सिंह उम्र24 निवासी काबर, भरत सिंह पिता लक्ष्मन सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी काबर की किराना दुकान के सामने चबूतरा से 26 पेटी अंग्रेजी शराब शनि की कीमत 1लाख 69 हजार रुपये की,
प्रदीप सिंह पिता लक्ष्मन सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी काबर, के घर के सामने के चबूतरा से 32 पेटी सफेद देशी शराब कीमत 80 हजार रुपये जप्त की गुड्डू सिंह फरार हो गया 58 पेटी शराब कीमत डाई लाख रुपये की अबैध शराब पकड़ी चार लोगों के खिलाफ 34 (2) की कार्यवाही की पुलिस ने दिनांक 16-10-2020 शाम की कार्यवाही
थाना प्रभारी हेमन्त नायक , चन्द्रनगर चोकी प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार, सीलोन चौकी प्रभारी मोहन सिंह, उ नि शैलेन्द्र सिंह रावत, स उ नि आर के तिवारी, एम एल यादव, जौहर वर्मा, प्रधान आरक्षक चुन्नी लाल, आरक्षक महेंद्र सिंह, संजय सिंह, प्रभात दुबे, राम कृपाल शर्मा, महिला आरक्षक सहित भारी पुलिस बल छापेमारी की कार्यवाही में मौजूद रहा,
बुन्देली न्यूज़
रवि गुप्ता बमीठा
3/related/default