By -
शनिवार, अक्टूबर 10, 2020
0
बाइक और बोलेरो का एक्सीडेंट एंकर भज्जू यादव जो कि देवपुर के रहने वाले हैं जनों की बाइक में बोलेरो ड्राइवर ने पीछे से टक्कर मारी बाइक ड्राइवर और सवारी को चोटें हाय ड्राइवर ने गाड़ी ना रोकने के कारण गाड़ी को खरगापुर विद्युत प्लांट के सामने रोका गया और उसे समझाया कि भाई जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कर दे नहीं तो हम एफ आई आर दर्ज करवाने जा रहे हैं इसके बावजूद ड्राइवर हामी नहीं भरने के लिए तैयार नहीं हो रहा था हालांकि यह गाड़ी एलएनटी कंपनी में लगी हुई है जिसकी कारण ड्राइवर तैयार नहीं हो रहा था और गाड़ी की स्पीड 80 से 90 थी
टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
स्थान देवपुर बुन्देली न्यूज़
संवाददाता सुखराम अहिरवार
मोबाइल नंबर
Tags:
3/related/default