By -
शुक्रवार, अक्टूबर 02, 2020
0
नाबलिक बच्ची के साथ हुई छेड़छाड़, एक आरोपी पुलिस की हिरासत में अन्य फरार
हरपालपुर। थाना क्षेत्र अंतगर्त एक गॉव में एक खेत पर किशोरी के परिजन मुंगफली की कटाई का काम चल रहा था पीडि़ता अपने खेत पर जा रही थी उसी वक्त पीडि़ता एक पेड़ के नीचे अपने छोटे भाई को लेकर खड़ी हो गई उसी वक्त ग्राम के युवकों ने उस बच्ची के साथ छेडछाड करने लगे और गंदी गंदी गाली गलौच करने लगे जब बच्ची ने इसका विरोध करना चाहा तो बच्ची का मुंह दबाकर जमीन पर पटककर उसके साथ छीना झपटी पर उतारू हो गये और उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया और बच्ची को धमकी देने लगे अगर अपने घर वालों को बताया तो जान से मार देंगे। किशोरी जब अपने खेत पर जाकर अपने परिजनों को अपनी आपबीती बताई परिजनों ने 100 डायल को सूचना दी पुलिस ने पहुंचकर पीडि़त को थाने ले आई। और एक आरोपी को मौके से पकडक़र थाने ले आई। जितेंद्र सिंह, फूलचंद्र यादव पर धारा आईपीसी 323, 506, 294, 354, 34, पॉस्को 7/8 एससी, एसटी एक्ट के के तहक थाना पुलिस ने मारपीट छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।। बाइट्-एसआई अंजना त्रिवेदी
Tags:
3/related/default