By -
मंगलवार, अक्टूबर 20, 2020
0
कैमूर के जिला मुख्यालय भभुआ मे न्यू श्री बालाजी मार्ट खुलने से लोगों में खुशी कहां इधर के लोगों को मिलेगी सहुलियत।
भभुआः कैमूर भभुआ के जिला जज सम्पुर्णा नंद तिवारी ने आज जिला मुख्यालय भभुआ में न्यू श्री बालाजी मौल उदघाटन कर नगरवासियों को सौपते हुए बताया के आज हम बहुत आगे निकल चूके है पहले हमलोग समानों की खरिददारी के लिए अलग अलग दुकानों मे जाते थे लेकिन आज शहरों में मौल खुल जाने से उपभोक्ताओं को एक ही छत के निचे सभी घरेलु समान की खरिददारी कर लेते है। जिससे बहुत तरह की फायेदा मिलते है। प्रत्येक समान की गुणवता होती है खाने से सम्बन्धित वस्तुए हमे पैक मिलते हैं और बाजार से सस्ते मीलते हैं और सबसे बड़ी बात यह है की हम अपने बैंक खाते से भुकतान कर सकते है।और जो हम समान खरिदते है उसकी रशिद प्राप्त होते है और लोगों को रोजगार भी मीलते है। मै कामना करता हुं यह मौल नगरवासियों के आकांक्षाओं पर खरा उतरें और एक विशव्सनियें सेवा लोगो को दे सके।
इस अवसर पर मौल के मालिक दिनेश सिंह ने नगर के लोगों को धन्यवाद दिया और बात को आगे बढ़ाते हुए कहां की भभुआ नगरवासियों को बालाजी मार्ट द्वारा पहले से ही सेवा दी जा रही है। आज से पांच साल पहले हमने भभुआ मोहनिया रोड कैमूर जायेका रेस्टूरेन्ट के सामने खोला उसके बाद हमने चैनपुर प्रखण्ड के हाटा में खोला और आज लोगों की जरुरत को देखते हुए आज तीसरा मौल हमने खोला। हमारी सोच यही रही के हम लोगों को शुद्ध समानों की आपूर्ती करे और कम पैसों में करें। हमारे यहा सभी बेवस्था है आप नगद के आलावा एकाउंट पे भी कर सकते है। मै
नगर वासियों के आलावा पुरे जिले के लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होने ने मुझे आज तक सहयोग देते रहे है और आगे भी देते रहें ताकि अपनी मैं दायित्व निभा सकू।
इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बुन्देली न्यूज़
3/related/default