By -
बुधवार, अक्टूबर 21, 2020
0
युवती को होटल में बुलाकर गैंग रेप
छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के चंद्रनगर चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बने होटल पूनम महल मैं काम करने वाले कर्मचारियों को पुलिस ने बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया है
जानकारी के मुताबिक होटल पूनम महल में राजेश यादव के कहने पर पूजा प्रजापति नाम की एक युवती ने अपनी जान पहचान की युवती को होटल पूनम महल में बुलाया जिसमें राजेश यादव के द्वारा अपने आधार कार्ड के जरिए दो रूम बुक किए गए इसके बाद उस युवती के साथ अन्य दो और आरोपी मनोज कुमार अमर राय के साथ मिलकर बलात्कार किया गया बताया गया पीड़िता महाराजपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता ने
छतरपुर एसपी से मामले की शिकायत की जिसके बाद बमीठा पुलिस ने आरोपी राजेश यादव पूजा प्रजापति मनोज कुमार और अमर राय पर धारा 370A, 376D, 417, 109, 34 ipc 224D एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है
बुन्देली न्यूज़
3/related/default