By -
सोमवार, अक्टूबर 05, 2020
0
तीस वर्षीय युवक की कुए में डूबने से मौत घटना छैगांव माखन थानांतर्गत ग्राम टाकलीमोरी की,
ग्राम टाकली मोरी में राजेश पिता कड़वा जाति राठौड़ उम्र 31 साल की कुए में डूबने से मौत हो गई छैगांव माखन पुलिस अनुसार 3 अक्टूबर को मृतक घर से खेत में जाने का कहकर निकला था वह उस दिन घर वापस नहीं आया वह मानसिक रूप से कमजोर था पहले भी वह दो तीन बार बिना बताए घर से चला गया था जो दो-तीन दिन में वापस लौट आता था इसलिए उसे घर वालो ने ज्यादा नहीं ढूंढा आज सुबह गांव के जगन्नाथ गुर्जर के खेत के कुएं में किसी की लाश तैरती दिखी ग्रामीणों ने पुलिस थाना छै गांव माखन पर सूचना दी पुलिस ने आकर कुवे से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज थाना प्रभारी जीपी कनेर बताया मृतक के भाई का बयान लेकर प्रकरण पंजीकृत कर जांच में लिया गया है,
खंडवा से बुंदेली न्यूज़ के लिए हमारे संवाददाता दीपक सिसोदिया की रिपोर्ट
Tags:
3/related/default