किसानों से खुलेआम लिए जा रहे रूपये नही देने पर खाद बीज नहीं

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
किसानों से खुलेआम लिए जा रहे रूपये नही देने पर खाद बीज नहीं
पूरा मामला टीकमगढ़ जिला के जनपद पंचायत पलेरा की टौरी समिति का है जहा किसानों से खाद बीज देने के एवज में 1000 रूपए लिए जा रहे अगर किसान रूपये देने से मना करता या कही शिकायत करता तो उसे खाद बीज नहीं देते वही किसान किसन राजपूत ने बताया के उसने 1000  रूपए भी दे दिए पर उसका अल्पकालीन ऋण नी दिया जा रहा अगर उनसे कहते तो 2000 हजार और दो तो डलवा दे रये
वही किसान ने 181पर शिकायत दर्ज की पर समिति प्रबंधक को बड़े नेताओं का संरक्षण होने के कारण उसकी बगैर निराकरण के ही निरस्त कर दी गई वही हमारे संवाददाता ने बात की तो बड़ी अभ्रद्रता से बात की है और ऊपर धमकी देते हैं अगर खबर चलाई तो जान से मार देगे जिसके  किसान गवाह भी साथ शाखा प्रबंधक पलेरा से बात करने उन्होंने भी गाली गलौज की कहते हैं हम किसी से नी डरते अब देखना यह है कि प्रशासन कहा सोया है
    सुखराम अहिरवार
 टीकमगढ़ से

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!