By -
गुरुवार, अक्टूबर 22, 2020
0
उज्जवल भारत अभियान के जिलाउपाध्यक्ष व प्रधान के द्वारा घायल गाय का उपचार कराया गया एव गाय को गौशाला पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार ग्राम मऊदेहात में ग्राम प्रधान गुड्डू मिस्त्री के द्वारा एक गाय को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे गाय का दाहिना पैर टूट गया। और गाय गुरसराय रोड पावर हाउस के पास शंकर जी के मंदिर के पास गंभीर हालत में पड़ी है। ग्राम प्रधान के द्वारा सूचना प्राप्त होते ही उज्जवल भारत अभियान के जिला उपाधियक्ष मऊदेहात अनिल डेंगरे के द्वारा वहाँ मौके पर पहुंच कर गाय के लिए सरकारी डॉक्टर को बुलवाया और उस गाय का उपचार करवाया गया। और फिर बहुत मेहनत के बाद प्रतिदिन सही से गाय का दाहिना पैर के घाव का उपचार हो करवाया जाएगा। डॉक्टर के कहने के बाद अनिल डेंगरे और अत्तु यादव के परिवार की मदद से गाय को मऊरानीपुर के गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया!
3/related/default