By -
गुरुवार, अक्टूबर 08, 2020
0
पंधाना मे मंडी कर्मचारियों की हडताल समाप्त,किसान पहुँचे फसल विक्रय करने।
कृषि उपज मंडी पंधाना मे कर्मचारियों की हडताल समाप्त होने के बाद किसान अब अपनी उपज को बेचने के लिए मंडी पहुंच रहे है। खरीफ सीजन के दौरान क्षेत्र मे सबसे अधिक बोई जाने वाली सोयाबीन फसल की आवक शुरू हो गई है और गुरूवार को पंधाना कृषि उपज मंडी मे किसान अपनी सोयाबीन की उपज को बेचने पहुंचे। गौरतलब, है कि अपनी मांगों को लेकर मंडी कर्मचारी हडताल पर बैठे थे, शासन के आश्वासन के बाद कर्मचारी अपने कार्य पर लौटे और एक बार फिर से मंडी मे उपज आना शुरू हुई है।
आईए सुनाते है, मंडी खुलने के बाद क्या कह रहे किसान और मंडी सचिव-
बुन्देली न्यूज़
3/related/default