By -
मंगलवार, अक्टूबर 27, 2020
0
पंधाना पुलिस थाना व बोरगांव पुलिस चौकी में दशहरा पर्व पर परम्परानुसार हुआ शस्त्र पूजन,
जिला खंडवा
पुलिस थाना पंधाना व पुलिस चौकी बोरगांव बुजुर्ग मे असत्य पर सत्य की विजय के दिन परम्परा अनुसार दशहरा पर्व पर सोमवार को शस्त्र पूजन किया गया। पुलिस थाना पंधाना व पुलिस चौकी मे समस्त शस्त्रों को कतारबद्ध तरीके से जमाकर सम्पूर्ण विधि-विधान से थाना प्रभारी अधिकारी व स्टाफ व चौकी प्रभारी व स्टाफ ने बैठकर विद्वान पुजारी की उपस्थिति में शस्त्र पूजन किया। पूजन के बाद आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
खंडवा पंधाना से संवाददाता प्रकाश एकले की रिपोर्ट।
3/related/default