नौगाँव पुलिस को मिली बढ़ी सफलता हत्या के आरोपियों को धर धबोचा

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
नौगांव
नौगाँव पुलिस को मिली बढ़ी सफलता हत्या के आरोपियों को धर धबोचा,


3 अक्टूबर को ग्राम मऊसहानिया में खून से लथपथ मिले युवक चलैया अहिरवार की हत्या के मामले में नौगांव पुलिस ने आज एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में एसडीओपी कमलकुमार जैन की मार्गदर्शन में नौगांव थाना प्रभारी के के खनेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुरे हत्याकांड का खुलासा किया ।पूरी हत्या की गुत्थी जमीनी विवाद से निकली है नयागांव निवासी लक्ष्मण रिछारिया उर्फ़ टेढ़े महाराज और तुलैया अहिरवार के बीच जमीनी विवाद था जिसके चलते तीनो ने 3 अक्टूबर को तुलैया को घर से मऊ सहनिया ले गए और वहा लक्षमण रिछारिया के साथ विजय अहिरवार,राजेंद्र विश्वकर्मा ने भी लक्षमण के साथ कुल्हाड़ी से हमला कर व मारपीट कर तुलैया को लहू लुहान कर वहा से भाग निकले जिसके चलते पुलिस ने डॉग स्क्वायड,एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए साथ ही साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस करते हुए महज 3 दिनों में आरोपियों तक पहुँच कर आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों पर 302,34 ipc तथा SC,St एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कल न्यायाल में पेश किया जायेगा । पुलिस टीम में टी आई के के खनेजा के साथ सुब इंस्पेक्टर अतुल झा ASI ज्ञान सिंह,त्रिवेदी जी आरक्षक भूपेंद्र यादव,गजेन्द्र सिंह,हिर्देश सिंह,हरिशंकर नायक सहित पुलिस की टीम शामिल शामिल रही,

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!