By -
सोमवार, अक्टूबर 26, 20201 minute read
0
आज ग्राम मातौल खास में विजयदशमी के दिन जलाया गया बलात्कारियों बाबा के पुतले !!
ग्राम मातोल में आज दशहरा के दिन रावण का पुतला ना जलाकर बलात्कारी बाबाओं का पुतला फुका गया जिसमें कौशल प्रजापति ने अपने हाथों से पुतले को आग लागाई ओर लोगों को समझाया कि आज जो भी हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हे उनमें सबसे बड़ा हाथ इन्ही बाबाओं का है .... रावण में तो बहुत सी अच्छाइयां थी उसने सीता माता को छुआ भी नहीं था लेकिन आज तक रावण का पुतला दहन होता आ रहा है, इसलिए निर्णय लिया कि अब हम इन बलात्कारियों बाबाओ का पुतला दहन करेंगे इन बाबाओ के नाम इस प्रकार है,
बाबाओं के नाम --
1.आसाराम बापू
2.राम रहीम
3.मौलाना अंवरुल हक़
4.साक्षी महराज
5.नित्यानंद
6.परमानंद
7.राधे मां
8.चिन्मयानंद
9.कुलदीप सेंगर
10.विजय मिश्रा
पुतला दहन में कौशल प्रजापति के मुख्य साथी नीकम सिंह तोमर , कमलेश प्रजा.,रविन्द्र सिंह,प्रभात प्रजापति,कृष्णा,मुकेश,मोहित,राधे,बलिराम , उमेश,पवन एवम् अन्य बहुत से साथी उपस्थित रहे ..!!
बुन्देली न्यूज़
सुखराम अहिरवार की रिपोर्ट
3/related/default