भभुआ बिहार से राजेश सिंह की रिपोर्टः

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
भभुआ बिहार से राजेश सिंह की रिपोर्टः
कैमूर पुलिस को मीली भारी सफलता हरियाणा से पटना जा रही ट्रक से 797 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर ड्राईवर को किया गिरफ्तार। 
 बिहार मे हो रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों अवैध शराब की खेप कुछ अलग अंदाज से पहुचाया जा रहा हैं। लेकिन इसमें भी शक नही कैमूर पुलिस की नजरो से बचना मुशकिल ही नही नामुमकिन है फीर भी शराब माफियों द्वारा शराब तस्करी बंद नही होना ये हैरत करने वाली बात है। जिला पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद के निर्देश पर इन दिनो चल रहें शराब माफिया के विरुद्ध
 24 घंटा विशेष छापेमारी अभियान के तहत आज तड़के सुबह मोहनिया टोल प्लाजा के पास यूपी से आ रही चावल से भरी ट्रक को रोक कर  चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक से 797 पेटी अग्रेजी शराब बरामद कर भारी सफलता पाई। प्रेस वार्ता के दौरान जिला पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने बताया के ये छापेमारी उत्पाद विभाग पुलिस, और पटना से आई बिशेष दल के सहयोग से की गई। पुलिस को सूचना मील रही थी के विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब माफियों के द्वारा शराब की बड़ी खेप खपाने की योजना मे लगे है जिसे आज कैमूर पुलिस ने विफल करते हुए चावल से भरी ट्रक से लगभग 7173 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की हैं गिरफ्तार ट्रक चालक सुनिल कुमार पिता राजकुमार हरियाणा के पानिपत जसवीर कला का रहने वाला है उसने पुछ ताछ के दौरान पुलिस को बताया के ये शराब हरियाणा से पटना जा रही थी। पुलिस जांच पड़ताल आगे की करवाई में लग गई है ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को जेल भेजा जा रहा है।
बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!