हाथरस की घटना के विरोध मे पंधाना सफाई कर्मचारियों ने दो दिवसीय हड़ताल, सफाई की कमान सीएमओ ने संम्भाली,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
हाथरस की घटना के विरोध मे  पंधाना सफाई कर्मचारियों ने दो दिवसीय हड़ताल, सफाई की कमान सीएमओ ने संम्भाली,



उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस क्षेत्र में विगत दिनों जो घटना हुई है उसके  विरोध में मध्यप्रदेश की पंधाना नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा  राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर सभी सफाई कर्मचारियों ने दो दिवसीय  हड़ताल पर होंने के बावजूद नगर की सफाई व्यवस्था रूकने नहीं दी ।
सफाई व्यवस्था नगर मे बाधित न हो इसलिए नगर परिषद सीएमओ मंशाराम बड़ोले ने स्वयं झाडू उठाई, और उनके साथ सभी  कर्मचारियों ने नगर  के मुख्य मार्गो पर झाड़ू लगाकर कचरा उठाया गया एवं  सार्वजनिक रूप से सफाई अभियान चलाया गया,
 साथ ही नगर के सभी  गौरतलब हैं कि नगर परिषद द्वारा रोजाना दुकानदारो  एवं आम जनता से अपील की जा रही है कि सभी नगर की सफाई में सहयोग करें, आम रास्तो व खुले मे कचरा ना फेकें, नगर परिषद के वाहन में ही कचरा डाले !  
 इस  सफाई अभियान के  दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी  मंशाराम बडोले , प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक अंकित बरोले , विजयेंद्र सिंह,सकील खान, सन्तोष फूलमाली, संजय सावले ,कुलदीप गोयल, अविनाश सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे !

1-दो दिवसीय सफाई कर्मचारियों  की हड़ताल के चलते सीएमओ व कर्मचारियों ने नगर में सफाई की,


बुन्देली न्यूज़
खंडवा मध्य प्रदेश संवाददाता दीपक सिसोदिया मोबाइल 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!