खरगापुर ग्राम पंचायत दोह किया गया संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
ग्राम पंचायत दोह किया गया संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन


एंकर  खरगापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत दोह मे  किया गया  संत रविदास जी मंदिर का भूमि पूजन खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी ने हवन पाठ करके किया पूजन ग्राम पंचायत में समस्त समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया कार्यक्रम में हिस्सा समाज के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर मंदिर का निर्माण करने के लिए विधायक द्वारा किया गया भूमि पूजन विधायक ने कहा की जितना सहयोग मंदिर निर्माण के लिए मेरे से जो  सहयोग मंदिर निर्माण के लिए हो सके करने के लिए तैयार हैं उसी दौरान विधायक राहुल सिंह लोधी ने लोगों की समस्याओं  को सुना और कहा कि मैं जनता के बीच में रहता हूं और मैं जनता का ही विधायक हूं मेरे दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले हैं किसी को भी कोई समस्या हो मुझे आकर बताएं मैं जनता की सेवा में  सदैव खड़ा हूं दौरान कुड़ीला मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोधी चंद्रपुरा सरपंच महेश तिवारी चंदेरी  मनमोहन लोधी नाथूराम लोधी  राकेश  अहिरवार संतोष यादव महेश यादव रामस्वरूप अहिरवार  एवं समाज की महिलाएं सहित तमाम लोग  लोग मौजूद रहे मौजूद रहे,


बुन्देली न्यूज़
टीकमगढ़ एमपी
 स्थान दोह 
रिपोर्ट  सुखराम अहिरवार
मो 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!