By -
रविवार, अक्टूबर 25, 2020
0
ग्राम महेवा में दहेज न मिलने पर नवविवाहिता को छत से फेंककर मार डाला, पिता ने ससुराली जनों पर आरोप लगाते हुए कराया मामला दर्ज। पुलिस ने ससुराली जनों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर विच्छेदन के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचमपुरा निवासी भोले अहिरवार पुत्र मनु अहिरवार ने अपनी पुत्री के ससुराली जनों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बेटी की शादी लगभग 4 वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज के साथ ग्राम महेवा, थाना तोड़ी फतेहपुर निवासी मिथुन अहिरवार पुत्र बृजलाल के साथ की थी। शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज व मोटरसाइकिल दी थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा। लेकिन कुछ दिन बाद ही पुत्री को ससुराल जनों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। कई बार प्रताड़ित होने के बावजूद भी पुत्री के द्वारा अपने माता-पिता को इस संबंध में कुछ भी नहीं बताया गया। वह हमेशा ही सारे दुखों को अकेली सहती रही। लेकिन विगत दिवस को उसके पति मिथुन, सास प्रभादेवी और देवर ने मिलकर मारपीट करके मेरी लड़की को छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। इसके बाद ससुराली जन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाए। लेकिन लड़की के परिजनों को किसी प्रकार की जानकारी नही दी। और सभी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में पुत्री को छोड़कर भाग गए। जैसे तैसे परिजनों को अपनी पुत्री के बारे में खबर लगी तो मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि पुत्री रानी देवी मृत अवस्था मे पड़ी हुई है। उक्त पूरे प्रकरण में भोले अहिरवार ने थाना तोड़ी फतेहपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पति मिथुन, देवर धर्मेंद्र पुत्र बृजलाल एवं सास प्रभा देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। जिसके तहत पुलिस ने 498 ए, 304 बी दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
बुन्देली न्यूज़
3/related/default