ग्राम चिरकना के पास चार पहिया गाड़ी मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। जिसमें चार पहिया में ड्राइवर सहित बैठे हुए अन्य सवारियां हुई घायल

बुन्देली न्यूज़,
By -
1 minute read
0
ग्राम चिरकना के पास चार पहिया गाड़ी मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। जिसमें चार पहिया में ड्राइवर सहित बैठे हुए अन्य सवारियां हुई घायल
जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी बंगरा बृजेश कुमार सिंह को जैसे ही मऊरानीपुर झांसी राष्ट्रीय राज मार्ग पर ग्राम चिरकना के पास गाड़ी क्रमांक DL 4C AH 5928 चार पहिया वाहन की पलटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने घायलों को चार पहिया गाड़ी से बाहर निकाला। इस दौरान गाड़ी सवारों ने बताया कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी पलट गई। घटना के दौरान गाड़ी को आशीष पटेरिया पुत्र राजेश निवासी ग्राम कुंवरपुरा सेंदरी जिला निवाड़ी चला रहा था। इसके साथ ही गाड़ी में रामेश्वर नायक पुत्र दयाराम निवासी ग्राम बिजना, विशाल पुत्र हरि दास नायक आदि बैठे हुए थे। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद आशीष की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!