ग्राम कटिया से तीन नाबालिक बच्चे लापता, पुलिस ने किया बरामद
एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी व पुलिस टीम को मिली सफलता
ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर / ग्राम कटिया से गायक हुए अनुरागी परिवार के तीन नाबालिग बच्चों को कड़ी मसक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने उन्हें बरामद करने मे सफलता हासिल की है, परिवार में विवाद होने के कर तीनो मासूम बच्चे शुक्रबार की रात घर से हो गए थे लापता,
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कटिया निवासी तुलसी अनुरागी के पुत्र अमन और लखन व आशाराम अनुरागी का पुत्र रोहित अनुरागी रात में घर में विवाद होने के कारण मारपीट के डर से शुक्रवार की रात घर से लापता हो गए जैसे ही इसकी जानकारी एसपी सचिन शर्मा को लगी तो उन्होंने पुलिस की तीन टीमें बनाकर नाबालिक मासूम बच्चों की तलाश करने में लगा दी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी के नेतृत्व देबेन्द्र यादव एस आई ने टीम बनाकर बच्चों की तलाश शुरू की गई सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कटिया से तीन नाबालिग बच्चों के लापता होने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा शक्ति दिखाते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी परिजनों से पूछताछ में पता चला आपको घर में विवाद हुआ था इसके पास से बच्चे घर से भाग गए तीनों टीमों द्वारा बच्चों की सरगर्मी से तलाश की गई पहले तो बच्चों का कोई पता नहीं लगा लेकिन शनिवार की शाम करीब 4 बजे राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पथरिया के पास से तीनों नाबालिक बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया है उन्होंने बताया कि तीनों बच्चे सकुशल हैं और उन्हें उनके परिवार के पास भेजा जा रहा है बच्चों ने पूछताछ में बताया कि घर में विवाद होने के कारण मारपीट की डर से वह घर से भाग गए थे
बुन्देली न्यूज़