गुदलाहा नाला के पास मिली युवती की लाश के प्रकरण मे पुलिस की बडी कामयाबी आरोपी गिरफ्तार होने वाला पति ही निकला कातिल

बुन्देली न्यूज़,
By -
0

गुदलाहा नाला के पास मिली युवती की लाश के प्रकरण मे पुलिस की बडी कामयाबी आरोपी गिरफ्तार होने वाला पति ही निकला कातिल


घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक  28/09/2020 को फरियादी जगदीश कुशवाहा पिता श्री सीताराम कुशवाहा उम्र 32 साल निवासी ग्राम मडैयन द्वारा चौकी बराछ मे रिपोर्ट की गई कि फरियादी की बहन दिनांक 27/09/2020 को घर से बिना बताये कहीं चली गई है फरियादी की रिपोर्ट पर दिनांक 28.09.2020 को चौकी बराछ थाना कोतवाली पन्ना में गुमइंसान क्रमांक 63/20 कायम किया जाकर  जाँच मे लिया गया एवं संभावित जगहो पर पुलिस द्वारा  गुमशुदा की तलाश की गई जो दस्तयाब नही हुई दिनांक 02/10/2020 को फरियादी द्वारा सूचना दी गई कि उसकी गुमशुदा बहिन की लाश गुदलाहा नाला के पास पडी है । फरियादी की सूचना थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण कुमार सोनी द्वारा घटनास्थल पहुँचकर मामले में मर्ग क्र0 86/2020 धारा 174 जाफौ का कायम किया जाकर जाँच मे लिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी स्वयं घटना स्थल पहुँचे एवं घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया । घटना की प्रकृति एवं घटना स्थल के निरीक्षण उपरांत मामले मे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या करने एवं साक्ष्य छिपाने संबंधी वारदात होना पाये जाने पर से थाना कोतवाली पन्ना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 780/2020 धारा 302, 201 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया । 
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना  श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन, अति0 पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी. के. एस परिहार एवं अनु0विभा0 अधि0 पुलिस पन्ना श्री आर.एस. रावत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी के नेतृत्व मे मामले के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । उक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करते हुये मृतिका के शव का पी.एम. डॉक्टर पैनल द्वारा कराया गया । थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना द्वारा मृतिका के गाँव पहुँचकर गाँव के लोगो के कथन लिये गये एवं मृतिका के मोबाइल नम्बर की जानकारी ली गई मृतिका द्वारा उपयोग किये जा रहे मोबाइल की जानकारी सायबर इन्टेलीजेन्स से प्राप्त हुई जिसमें मृतिका द्वारा अंतिम बार राजकुमार पटेल निवासी ग्राम इटहा मोहन्द्रा जिसके साथ मृतिका की शादी तय हुई थी उससे बात होना पाया गया एवं दोनो (मृतिका एवं संदेही राजकुमार पटेल) के मोबाइल की लोकेशन घटनास्थल में पायी गई इसके अलावा मृतिका की किसी अन्य संदिग्ध व्यक्ति से बात होना नही पाया गया सायबर इन्टेलीजेन्स की जानकारी को आधार मानकर संदिग्ध राजकुमार पटेल की पतारसी की गई जो घर मे नही मिला जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये गये आज दिनांक 03/10/2020 को सायबर सेल एवं मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गई कि उक्त संदिग्ध व्यक्ति अपनी काले नीले रंग की एच.एफ. डीलक्स मोटर साइकिल से बाहर जाने की फिराक मे छतरपुर बायपास रोड पन्ना मे खडा है पूर्व में संदिग्ध हरियाणा तरफ रहता था मुखबिर सूचना को आधार मानते हुये तत्काल पुलिस टीम द्वारा छतरपुर बायपास रोड पहुँचकर देखा गया जो उक्त संदेही पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर मोटरसाइकिल सहित पकडा गया जो  पूँछताछ पर उक्त व्यक्ति घबरा गया एवं कोई भी जानकारी ठीक से नही दे पा रहा था जिसे पुलिस द्वारा उसे थाना कोतवाली पन्ना लाया गया एवं कडाई से पूँछताछ की गई जिसके द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन के पूर्व मेरी शादी मृतिका के साथ तय हुई थी जिसके बाद मै लगातार मृतिका से फोन पर बात करता था कुछ समय बाद जब मै मृतिका को फोन लगाता था तो कई बार वह मेरा फोन नही उठाती थी जिससे मुझे उस पर शंका होने लगी इसीकारण मैने दिनांक 27.09.2020 को सुबह 10-11 बजे के बीच मृतिका को फोन पर गुदलाहा  नाला के पास बुलाया और हम दोनो मिले उसके बाद कुछ देर बात हुई बात-बात में हम लोगो मे बहस शुरू हो गई जिसको लेकर मैने उसी के दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को नाले में फेंक दिया । उसके बाद मै वापस अपने घर इटहा आ गया । पुलिस द्वारा आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के आने जाने वाले रास्तो के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को चेक किया गया जिसमे उक्त आरोपी घटना दिनांक को अपनी मोटर साइकिल से घटनास्थल तरफ जाते हुये दिखा है । मृतिका की पी.एम. रिपोर्ट में बालात्कार होने की पुष्टि नही जताई गई है पुलिस द्वारा आरोपी का सीमेन स्लाइड प्रजर्व कराया जाकर जाँच हेतु फारेंसिक लैब भेजा जा रहा है जिसके अनुसार जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर बालात्कार की पुष्टी हो सकेगी जिसके अनुसार अग्रिम विवेचना कार्यवाही की जावेगी । मेमोरेण्डम कथन अनुसार आरोपी द्वारा घटना कारित करने के बाद मृतिका का मोबाइल एवं घटना कारित करते समय आरोपी द्वारा पहने गये अपने कपडे कहीं छिपा देना बताया है  जिसे पुलिस रिमाण्ड मे लिया जाकर जप्त किया जावेगा ।  
 गिरफ्तार आरोपीयो  का विवरण राजकुमार पटेल पिता रामकान्त पटेल उम्र 21 साल निवासी इटाहा मोहन्द्रा
जप्ती आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त काले नीले रंग की एच.एफ डीलक्स मोटरसाइकिल, आरोपी द्वारा घटना दिनांक को मृतिका से बात करने के लिये उपयोग किया गया मोबाइल 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!