By -
रविवार, अक्टूबर 11, 2020
0
खंडवा :
कोरोना की रोकथाम के लिए बाँटे मास्क, कोरोना के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए
वृद्धाश्रम संचालिका अनीता सिंह व सहयोगियों द्वारा चिरखदान व निर्मल धाम में मास्क वितरित कर, नागरिकों से माॅस्क लगाने की अपील की। अनिता सिंह ने बताया वर्तमान में मास्क ही वैक्सीन है,साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाएँ रखने की समझाइश दी।जिन नागरिकों ने माॅस्क नहीं पहना था उन्हें माॅस्क वितरित कर पहनाए गए। स्वच्छता व कोरोना से लडा़ई में जीत के लिए बार हाथ धोने व शासन के दिशा निर्देशों के पालन के लिए भी प्रेरित किया । सहयोगी राहुल राठवे ,ज्ञानेश्वर आत्रे ,शारदा मीणा स्वप्निल, जैन नदनी अत्रे द्वारा भी मास्क वितरण किया गया।
खंडवा से बुँदेली न्यूज़
संवाददाता प्रकाश चंद एकले की रिपोर्ट।
3/related/default