By -
सोमवार, अक्टूबर 05, 2020
0
चंदनगर:- लापरवाह सरपंच और सचिव
ब्रेकिंग न्यूज़, चंदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं 2 दिन से मरा हुआ कुत्ता पड़ा, ग्रामीणों ने सेक्रेटरी एवं सरपंच से बोले लेकिन उन्होंने उसे बाहर फिकवाना कोई जरूरी नही समझा, और ग्रामीणों की बातों पर ध्यान नहीं दिया, कुत्ते को सड़ जाने से ग्रामीणों का बदबू से बुरा हाल हो रहा था,
तब जाकर ग्रामिणों ने वहीं पंचायत भवन के पास ही कुत्ते को जला दिया,
लेकिन सरपंच और सचिव हमारे देश के यसस्वी प्रथानमंत्री की महत्वकांक्षी परिकल्पना स्वच्छ भारत अभियान की उड़ा रहे है धज्जियाँ अब देखना है कि इन लापरवाह सरपंच और सचिव के ऊपर सरकार लगाम लगा पाती है या फिर इन पर कोई अंकुश लगाया ही नही जा सकता, बुन्देली न्यूज़ से रवि गुप्ता की खबर
बुन्देली न्यूज़
3/related/default