By -
गुरुवार, अक्टूबर 08, 2020
0
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन मुंदी में मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर साधा निशाना
मान्धाता विधानसभा के अन्तर्गत मूँदी में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने वक्त्व्य में कहा कि कांग्रेस ने पहले कहा कि सभी किसानों का कर्ज़ माफ होगा सत्ता में आने के बाद कहा सिर्फ अल्पकालिक ऋण माफ होगा। फिर, कहा कि 2 लाख रुपये से ज़्यादा होगा तो नहीं करेंगे। फिर कहा कि जिनके एक से ज़्यादा बैंक खाते हैं, उनका नहीं करेंगे। कांग्रेस ने जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश की। कमलनाथ जी ने किसानों को सर्टिफिकेट बाँट दिए, लेकिन बैंकों को पैसे ही नहीं दिए। अब बैंक वाले मुझसे पैसे मांग रहे हैं।
कमलनाथ सरकार ने फसल बीमा के भी पैसे बीमा कंपनी को जमा नहीं किए थे, हमने आते ही प्रीमियम के 2200 करोड़ रुपए जमा किए तो किसानों को फसल बीमा का लाभ मिला। प्रदेश में #COVID19 का प्रकोप था। इसके बावजूद हमने किसानों के खातों में अलग-अलग लाभ के अंतर्गत लगभग 22 हज़ार करोड़ रुपये बाँट दिए। हम यहाँ नहीं रुकेंगे, किसानों को और लाभ देंगे। वो कहते थे कि हमारे पास पैसे ही नहीं है,अगर पैसे का इंतज़ाम नहीं होता तो मुख्यमंत्री ही क्यों बने? हमने रास्ता निकाला और प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुँचाया। इंदौर की जनता धन्य है, आप सभी ने प्रवासी मज़दूरों को खाना खिलाया, पैरों में चप्पल पहनाई और आवागमन का इंतजाम किया। सरकार ने भी उनकी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
किसानों भाइयों मैं आपका अभिनन्दन करता हूं कि कोरोना काल में आपने गेहूं का बंपर उत्पादन करके प्रदेश के अन्न के भंडार भर दिए। हमने खरीदी में पंजाब को भी पीछे छोड़ने का काम किया। कमलनाथ जी के समय वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था। मंत्रियों की कद्र नहीं की जाती थी, दलालों का स्वागत किया जाता था। खुलेआम लोग ट्रांसफर-पोस्टिंग के पैसे लेते थे। भ्रष्टाचार चरम पर था। एक तरफ वो गिद्ध दृष्टि वाले लोग हैं जो केवल इसी इंतज़ार में बैठे हैं कि मौका मिले और लूट डालें प्रदेश को और एक तरफ भाजपा की सरकार है, जो लगातार विकास के कार्य कर रही है। हमें उन लोगों को कामयाब नहीं होने देना है।
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default