By -
शनिवार, अक्टूबर 10, 2020
0
शारदीय नवरात् की तैयारियां अब क्षेत्र में शुरू हो गई है
ब्लॉक स्तर छैगाव माखन मैं नवरात्र को लेकर नव युवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा शासन की गाइड लाइन के अनुसार पंडाल को बनाया जा रहा है यहां पर 49 वर्ष से एक ही स्थान पर माता जी की मूर्ति की स्थापना एवं घट स्थापना की जाती ह नवयुग दुर्गा उत्सव समिति के संयोजक सोहन लाल जी लाल लाड ने बताया कि हमारे गांव में 49 वर्ष से एक ही जगह पर माता जी की नवरात्रि का उत्सव मनाया जाता है वही नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते समिति द्वारा विशेष सावधानी बरती जाएगी शासन की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा यह पर्व हर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है
पंधाना खंडवा मध्य प्रदेश संवाददाता दीपक सिसोदिया
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default