By -
रविवार, अक्टूबर 18, 2020
0
ब्रेकिंग न्यूज़ हरपालपुर
देर शाम सागर रेंज आईजी अनिल शर्मा ने किया हरपालपुर थाने का निरीक्षण
आईजी ने किया पुलिस थानों का निरीक्षण, आगामी त्यौहार को लेकर थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
हरपालपुर। सागर रेंज के आईजी अनिल शर्मा ने रविवार की शाम नौगांव से होते हुए छतरपुर जिले के विभिन्न पुलिस थानों का निरीक्षण किया। शाम 6 बजे उन्होंने थाना हरपालपुर पहुंचकर थाने का जायजा लिया। इस मौके पर नौगांव एसडीओपी सहित अनुविभाग के सभी थाना प्रभारी रहे मौजूद।हरपालपुर टीआई याकूब खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आईजी ने आगामी त्योहारों व जिले में चल रही अचार संहिता को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। राज्य शासन द्वारा जारी धार्मिक कार्यक्रमों के निर्देशों से अवगत कराते हुए जिले में प्रभावशील आचार सहिंता का पालन करने
सुरक्षा के नजरिए से यूपी-एमपी के सीमावर्ती क्षेत्र की सीमा को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण किया । यूपी से अपराधी मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश न कर सकें और कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में प्रभावशील धारा 144 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन हेतु एवं नगर में अपराधी तत्वों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए। और क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही।
Tags:
3/related/default