By -
मंगलवार, अक्टूबर 27, 2020
0
कृषि उपज मण्डी में हुआ रावण दहन।भारत माता की जय और जय श्री राम के उद्घोष से मण्डी प्रागण गुंज उठा ।
कृषि उपज मंडी पंधाना में दशहरे के अवसर पर रावण दहन के कार्यक्रम आयोजन नगर परिषद पंधाना द्वारा किया गया है।रावण दहन से पूर्व व पश्चात आकर्षक आतिशबाजी की गयी। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम दाँगौरे ने रावण दहन किया। नगर परिषद द्वारा रावण के पुतले को मास्क लगाकर जनता को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। विधायक राम दाँगौरे ने क्षैत्रवासियों को विजय दसवीं की बधाई दी व उदबोद्धन में संचालित योजनाओं का भी वर्णन किया। भारत माता की जय के साथ जय श्री राम जयकारे का उद्घोष किया। ब्रह्म कुमारी सुरेखा दीदी ने भी जनमानष को सम्बोन्धित किया। रावण दहन के कार्यक्रम में मास्क वितरण भी नगर परिषद द्वारा किया गया। सभी प्रशासनिक अधिकारी एस डी एम, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, थाना प्रभारी, कर्मचारिगण व नगरवासी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पंधाना से बुँदैली संवाददाता प्रकाश एकले की रिपोर्ट।
3/related/default