अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न ।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न ।


 आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत संस्था द्वारा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के उपलक्ष में कार्यशाला का आयोजन जनपद सभागृह पंधाना में संपन्न हुआ ।जिसमें कोविड-19 और सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धुलाई एवं 2 गज की दूरी पर अतिथियों जप सीईओ के एल सोलंकी,बीएमओ जी एस तोमर,श्रीमती हरिनखेडे़ ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर जप सीईओ कांतिलाल सोलंकी ने सभी उपस्थितजनों को शपथ दिलाई ।बी.एम.ओ जी.एस.तोमर ने हाथ धोने का तरीका भी समझाया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओपी श्रीवास, प्रवक्ता प्रकाश एकले ज,प सीईओ केएल सोलंकी , खंड पंचायत अधिकारी अनार सिंह तँवर,बीएमओ जी एस तोमर पंधाना,  नेत्र विशेषज्ञ डाॅ हरिनखेडे़, हरिनखेडे़ मेडम,मुकेश सिसोदिया संकुल प्रबंधक पंधाना, त्रिलोक गुप्ता कार्यक्रम विशेषज्ञ स्वच्छता कार्यक्रम खंडवा,  कार्यक्रम विशेषज्ञ पवन कुशवाहा, विकास संगठन अमृतलाल मोरे ,मीणा यादव ,जितेंद्र यादव दीपिका मंडलोई ,जप मनोज गंगराड़े सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!