झमटुली बड़ी खबर लाइट लगने के कारण हुई भैंसों की मौत

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
बड़ी खबर
लाइट लगने के कारण हुई भैंसों की मौत


आए प्रतिदिन लाइट की शिकायत होती रहती हैं लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती लापरवाही के कारण कई लोगों को नुकसान भरना पड़ता है इसका ऐसा ही नजारा बेडरी (गंज) गांव मैं देखने को मिला है जहां बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही  के कारण बल्लू पटेल उर्फ  झंडी पटेल की तीन भेसे  अपनी जान गवा बैठी हैं  यह पूरा मामला राजनगर तहसील बेडरी ( गंज )गांव का है जहां लाइट का तार टूटा पड़ा था  जब भेजें खेत पर गई तो उसी समय तार उन के पैरों में लिपट गया  और उन्हें करंट लग गया जिसके कारण भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई वैसे  ही किसान इस कोराना काल में कमजोर हो गया ।ओर ऊपर से ऐसी विपत्ति सामने आई है  यह मामला बसारी पावर हाउस झमटुली  सर्कल का  है अब सवाल यह उठता है कि 50000 से 70000 हजार रुपए  कमाने  वाले कर्मचारी जब अपना काम  इमानदारी से नहीं करेगे  तो आम नागरिकों का क्या होगा।

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!